तीज को लेकर बाजारों में रही गहमागहमी, खूब हुई खरीददारी
डीएनबी भारत डेस्क
तीज पर्व को लेकर सुबह से ही बिहारशरीफ के बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखी गई। तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत को करवा चौथ जैसे ही कठोर व्रत माना जाता है।
दिन भर महिलाए निर्जला व्रत रखकर शाम को पूजा करती है। वहीं दूसरी ओर कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। आज देशभर में हरतालिका तीज का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन सूर्योदय से लेकर रात को प्रदोष काल में पूजा करने तक व्रत रखने का रिवाज है।