बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
जिला प्रशासन के लाख कोशिशें एवं सरकार के निर्देश के बावजूद भी बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और बीती रात भी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव की है। घायल की पहचान सफ़ापुर निवासी सुबोध यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात राकेश कुमार साफापुर से ही एक बाराती में शामिल होकर मनिअप्पा आया था और जिस वक्त दरवाजा लगाने की रस्म की जा रही थी उसी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें एक गोली राकेश कुमार को लग गई। परिजनों के द्वारा उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां राकेश कुमार अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की लाख कोशिशें एवं निर्देश के बावजूद भी हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 1 वर्ष के दौरान तकरीबन एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसमें हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीएनबी भारत डेस्क