बछवाङा के पूर्व प्रखंड प्रमुख को हुई रंगदारी की मांग,नही देने पर जान से मारने की मिली धमकी

0

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख कमल पासवान से असामाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी की मांग व रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । मामले को लेकर पूर्व प्रखंड प्रमुख कमल पासवान ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है । उन्होंने आवेदन ने बताया कि दादुपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में खड़ा था । उसी समय दादुपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा गांव निवासी प्रदीप राय का पुत्र मनोज राय व पांच अज्ञात व्यक्ति तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया । जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे सर में पिस्तौल सटाकर एक लाख रुपया रंगदारी मांगा और बोला की यदि एक सप्ताह के अंदर रुपया नहीं दिया तो तुम्हें जान से मार दूंगा । यह कहते हुए सभी तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर चले गए । पूर्व प्रखंड प्रमुख कमल पासवान ने बछवाड़ा थाना पुलिस से उक्त व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई करने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । रंगदारी व जान से मारने की धमकी मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है । जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होगा ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -