खगड़िया:आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष 35 वां किया धरना प्रदर्शन

 

सेविका-सहायिका ने कहा-मानदेय की राशि इतनी कम है की किसी के पूछने पर अपनी तनख्वाह बोलने में भी शर्म आती है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर की आँगनबाड़ी सेविका -सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया।अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।समिति की जिला महासचिव सह राज्य सचिव कुमारी निर्मला ने कहा कि सरकार की दोरंगी नीति नहीं चलेगी।

आज आसमान छूती महंगाई के दौड़ में हमलोग अल्प मानदेय पर मूल कार्यों के अलावे टीकाकरण, पल्स पोलियो, विटामिन ए, मलेरिया, फाइलेरिया एवं परिवार नियोजन आदि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों को करते आ रहे हैं लेकिन मानदेय की राशि इतनी कम है की किसी के पूछने पर अपनी तनख्वाह बोलने में भी शर्म आती है।

ये मानदेय एक बंधुआ मजदूर से भी बहुत कम है।हमलोगों को समान काम के बदले समान वेतन और सेवा स्थायी व वेतनमान हो अन्यथा हमलोग अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -