बछवाड़ा थाना की पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब किया बरामद ,कारोबारी हुआ फरार
डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के अरवा गांव में छापेमारी कर नोन नदी किनारे से बछवाड़ा थाना की पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर किया है ।वही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरवा पंचायत के अरवा गांव में अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है ।
गुप्त सूचना के आधार पर अरवा पंचायत के अरवा गांव में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान अरवा गांव स्थित नोन नदी किनारे से प्लास्टिक के डिब्बे में 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है । पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा ।
उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान अरवा पंचायत के अरवा गांव निवासी रामदेव सहनी उर्फ टीको सहनी का पुत्र अजय सहनी के रूप में किया गया है । उन्होंने बताया कि चिन्हित कारोबारी के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । जल्द ही शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार