नालंदा:सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
सेमीनार का उद्घाटन मंत्री समीर महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार शरीफ के मामू भागना के पास एक निजी सभागार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (कार्यशाला) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने शिरकत की। इस राष्ट्रीय सेमिनार में नालंदा जिले के कई उद्यमियों ने शिरकत किया।
इस दौरान परंपरा अनुसार सेमीनार का उद्घाटन मंत्री समीर महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि हर जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। उद्योग विभाग के द्वारा हर जिले में बेस वैल्यू बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है।
बिहार सरकार निश्चित तौर पर बड़े से बड़े उद्योग लगाने के लिए डेढ़ गुना तक फैसिलिटी दी जा रही है। ताकि पूरे बिहार में उद्योग को बढ़ावा मिल सके और लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। पूरे देश में हमारी एक अच्छी पॉलिसी है। इसी पॉलिसी के आधार पर प्रचार प्रसार के माध्यम से उपभोक्ता का बिहार उद्यमी का बिहार बन जाए।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा