बछवाड़ा में स्कूल के लिए घर से निकाला छात्र लापता,परिजन परेशान

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव अपने घर से निकाला 14 वर्षीय छात्र रहस्मय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर परिजनों ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। उक्त छात्र बुधवार को अपने घर से रानी एक पंचायत के उच्च विद्यालय नारेपुर पढ़ने निकाला था । जब शाम तक घर नहीं  पहुंचा तो परिजनों ने इधर उधर खोजना शुरू किया लेकिन कही पता नहीं चला।

Midlle News Content

मामले में पीड़ित छात्रा की मां गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव निवासी संजय महतो की पत्नी सोनी देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र को लापता होने की शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे मेरा पुत्र आदित्य कुमार हाई स्कूल नारेपुर विद्यालय जाने के लिए साइकिल से निकला लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा। पुत्र के नहीं लौटने पर आस पड़ोस समेत रिस्तेदारो से जानकारी लिया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

जब विद्यालय में पता किया तो पता चला कि मेरा पुत्र विद्यालय गया और हाफ टाइम तक पढ़ाई किया उसके बाद उसके दोस्तो ने बताया कि फोर्म भरने की बात बताकर वर्ग से निकला लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा। खोजबीन के दौरान मेरे पुत्र का साइकिल बछवाड़ा स्टेशन के समीप लावारिस अवस्था में पाया गया।उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र स्कूल ड्रेस पहन रखा है तथा उसके पास एक मोबाइल भी है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -