स्कूली छात्रों एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए तेघरा अनुमंडल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन
जिसमें कुल 22 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
डीएनबी भारत डेस्क
स्कूली छात्रों एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए तेघरा अनुमंडल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । उक्त कार्यक्रम में 18 सरकारी विद्यालय एवं चार निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था ।
तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसा पाया गया है कि निजी विद्यालय की अपेक्षा सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में कॉन्फिडेंस की कमी होती है और इसी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें छात्रों के द्वारा रंगोली बनाई गई विज्ञान का प्रदर्शन किया गया कृषि से संबंधित जानकारियां भी बच्चों को दी गई साथ ही साथ बच्चों के बौद्धिक विकास के निखार के लिए वाद विवाद सहित कई अन्य तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
उक्त कार्यक्रम में चयनित तीन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ जितने भी छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
जिससे कि बच्चों को यह लगे कि सिर्फ निजी विद्यालय ही नहीं सरकारी स्कूल के बच्चे भी भविष्य में कुछ कर सकते हैं और निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों की बदौलत छात्रों में शैक्षणिक एवं मानसिक विकास की वृद्धि होगी ।
डीएनबी भारत डेस्क