संविदा कर्मियों को नियमित करना होगा – स्वेता कुमारी

 

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

राज्य कमिटी एनएचएम के आह्वान एवं जिला एनएचएम कमिटी के निर्देशन में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में मंगलवार को एनएचएम कर्मियों ने फ्लैग मार्च कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को रखा। फ्लैग मार्च समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी से निकली जो आवासीय परिसर होते हुए राजस्व अभिलेख कार्यालय होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय का भ्रमण करते हुए ई किसान भवन और मनरेगा बरौनी कार्यालय होते हुए पुनः वापस समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी पहूंचा।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा की अध्यक्षता कर रही स्वेता कुमारी ने बताया कि वह राज्य सरकार से अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए स्वेता कुमारी ने बताया कि संविदा कर्मियों को सरकार को नियमित करना होगा। सामान काम का सामान वेतन देना होगा। एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस पर उपस्थिति दर्ज करने की बाध्यता को हटाना होगा। सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, शौचालय का व्यवस्था सुदृढ़ करना होगा। हमारा 4 माह का लम्बित वेतन शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन डाटा अपलोड करने के लिए सरकारी टैब, प्रतिमाह इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करानी होगी। मौके पर अनुराधा कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, शोभा कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रमिला कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, अनुपम कुमारी, एकता कुमारी, पूजा कुमारी, रजनी कुमारी, अमृता कुमारी, मोनिका कुमारी रुपम कुमारी, रुक्मिणी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -