बछवाड़ा के झमटिया में सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी की बैठक आयोजित

 

तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सावन महोत्सव को लेकर झमटिया गंगा घाट का निरीक्षण किया

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी एक पंचायत के झमटिया धाम गंगा घाट के धर्मशाला में गुरूवार को तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सावन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक के दौरान झमटिया गंगा घाट पर सावन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मौजूद लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा।

Midlle News Content

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि झमटिया गंगा धाम मिथिलांचल इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र के साथ साथ बछवाड़ा की पहचान है। इस पहचान को बनाए रखना हम तमाम क्षेत्र वासियों का परम कर्तव्य है। हम क्षेत्र के लोग जाति धर्म व पार्टी से ऊपर उठकर इस पहचान को बनाए रखने में अपना योगदान देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महीने में विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए स्नान कर जल लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु झमटिया धाम गंगा घाट आते हैं।

श्रद्धालुओं के सेवा एवं उनके लिए सुविधाओं के साथ साथ झमटिया धाम गंगा घाट पर पिछले कई वर्षो से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर बछवाड़ा के झमटिया धाम गंगा घाट से जल लेकर श्रद्धालु गढ़पुरा के हरिगिरिधाम, समस्तीपुर के धनेश्वर धाम व विद्यापति धाम समेत मिथिला के विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए जाते हैं।  वही तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सावन महोत्सव को लेकर झमटिया गंगा घाट का निरिक्षण किया गया है।

दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाइट, टेन्ट, घाट पर गोताखोर,ब्रेकेटींग के साथ सुरक्षा बल की तैनाती व स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जायगी। उन्होंने कहा कि सिढ़ी निर्माण किया जा रहा है इसे जल्द पुरा करते हुए,अन्य व्यवस्था किया जाएगा। बैठक के दौरान डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,कामिनी कुमारी समेत अन्य लोगों ने सावन महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार को रखा।

मौके पर बीडीओ अभिषेक राज, अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम,पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान समेत जिला परिषद मनमोहन महतो,मुखिया गीता देवी,शशिशेखर राय,बैद्यनाथ मिश्र,प्रिंस कुमार राय,रौशन कुमार,राहुल कुमार,नईम हुसैन,टींकू कुमार,राजा कुमार राजू समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -