बछवाड़ा में नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य शोभा कलश यात्रा

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कादराबाद पंचायत के कादराबाद गांव स्थित दुर्गा स्थान के समीप हरीपुर गांव में सोमवार को श्रीं श्रीं 108 श्री नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ ही शुरु हो गया.

कलश यात्रा के दौरान ग्यारह सौ एक कुंवारी कन्याओ के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे. भक्ति गीत व जयकारे से पुरा इलाका गुंजायमान हो रहा था. कलश शोभा यात्रा कादराबाद दुर्गा स्थान से प्रारंभ होकर अरवा पंचायत के रास्ते घरमपुर होते हुए झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचा, जहां उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्री श्री 108 श्री आदित्य नाथ जी महराज के द्वारा सनातन धर्म के अनुसार वेद मंत्रो का उच्चारण कर पूजा पाठ किया.

Midlle News Content

पूजा पाठ के बाद सभी कुंवारी कन्याएं अपने अपने कलश में जल भर कर कई गांव का भ्रमण करते हुए पुन: कादराबाद यज्ञ स्थल पहुंचा. महायज्ञ को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष टुनटुन पासवान ने बताया कि नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ 24 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ ही शुरु हो गया जो 3 मई तक चलेगा. इस महायज्ञ के दौरान अयोध्या धाम से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य श्री ममता दीदी व आचार्य आदित्य नाथ जी महराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा.

इस नौ दिवसीय यज्ञ के दौरान एक से बढ़कर एक प्रवचन कर्ता अपने आशीष वचन से राम चरित्र मानस,रामायण,श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पूजा समिति के सचिव रघुनंदन सहनी, कोषाध्यक्ष चन्द्रदेव सहनी,प्रज्ञानंद सिंह,सांकेत कुमार सिंह समेत कादराबाद पंचायत के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संबाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -