खोदावंदपुर में सात हजार राशन कार्ड धारियों का हुआ आधार कार्ड से लिंकिंग का कार्य, 30 जून तक चलेगा राशनकार्ड से आधार लिंकिंग का कार्य

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में अबतक सात हजार से अधिक राशनकार्ड धारियों का आधार लिंकिंग कार्य किया जा चुका है। राशन कार्ड का आधार लिंकिंग कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र में रहने वाले सभी राशनकार्ड धारियों का आधार लिंकिंग कार्य आगामी 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।यह जानकारी देते हुए खोदावंदपुर के आपूर्ति कार्यपालक सहायक अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 16 हजार 800 राशन कार्ड धारी हैं।

Midlle News Content

प्रखंड क्षेत्र के सभी 42 जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशनकार्ड का आधार लिंकिंग किया जा रहा है। अबतक 45 प्रतिशत से अधिक राशनकार्ड धारियों का आधार लिंकिंग हो चुका है। वैसे परिवार जो बाहर रह रहे हैं उनका आधार लिंकिंग नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बहुत से छोटे बच्चों  का नाम भी राशन कार्ड में अंकित है उनके अब बड़े हो जाने पर अंगूठा प्रिंटिंग में परेशानी हो रही है।

लेकिंग ऐसे लोगों का भी आधार लिंकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रखंड आपूर्ति कार्यपालक सहायक ने बताया कि राशन कार्ड का आधार लिंकिंग करने की निर्धारित तिथि आगामी 30 जून तक निर्धारित है। यदि किसी राशनकार्ड धारी का आधारलिंकिंग निर्धारित समय के अंदर नहीं हुआ तो आगामी माह से राशन मिलने में कठिनाई होगी।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -