सरकारी आदेश के बाद भी नहीं खाली हुआ बछवाड़ा बाजार का सामुदायिक भवन का अतिक्रमण
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में बना सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के सरकारी आदेश के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। सरकारी आदेश के बाद भी सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ।
बताते चलें की रानी एक पंचायत स्थित बछवाड़ा बाजार में सरकारी राशि से बने सामुदायिक भवन को स्थानीय लोगों द्वारा निजी उपयोग किया जा रहा है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी बछवाड़ा को आवेदन देकर मामले की शिकायत किया था । पंचायत के स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी बछवाड़ा ने सामुदायिक भवन को निजी रूप से उपयोग करने वाले रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव वार्ड संख्या छह निवासी लक्ष्य कोचिंग सेंटर के संचालक राजा राम महतो को लिखित नोटिस जारी करते हुए अभिलंब सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया था ।
लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है । सरकारी आदेश की अवहेलना करने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अभिलंब सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क