सरकार के गलत नीतियों एवं तानाशाही रवैए के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

डीएनबी भारत डेस्क

आर सी एस एस महाविद्यालय बीहट के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या- 1846 , 21, नवम्बर 2008 में संशोधन कर परीक्षा फल आधारित अनुदान राशि के बदले नियमित वेतनमान भुगतान करने की मांग को लेकर सोमवार को सभी वित्त रहित संबंध सभी महाविद्यालय में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिसमें राम चरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के कर्मियों ने भी काला बिल्ला लगाकर सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ विरोध किया है। कॉलेज का कोई काम कार्य बाधित नहीं हो इसलिए काला बिल्ला लगाकर हम सभी कर्मी काम करेगें।

Midlle News Content

मौके पर प्राचार्य डॉ राजन कुमार, प्रो राणा संग्राम सिन्हा ,प्रो अर्जुन शर्मा, प्रो हरिनारायण सिंह, प्रो राजीव रंजन मिश्रा, प्रो कुमारी मंजू सिंह, डॉ आशा सिंह ,प्रो बिजली कुमारी, प्रो कंचन वर्मा, प्रो आशुतोष शरण, प्रो रविंद्र प्रसाद सिंह ,प्रो नुरुल हसन,उपेंद्र मिश्र,विष्णु देव भारती, गणेश पासवान, प्रधान लिपिक विनोद कुमार,कुमारी अरूण सिंह,रितु कुमारी, शोभा,समेत कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

:

- Sponsored -

- Sponsored -