सरकार हमारे ग्यारह सूत्री मांगों पर विचार विमर्श करे-रामबदन महतों
जनप्रतिनिधियों को उनको अधिकारों से वंचित कर रहें है, ये बर्दाश्त से बाहर है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के ग्राम कचहरी में पंच एवं सरपंच संघ की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंच, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष रामबदन महतो ने किया। बैठक में बरौनी प्रखंड के सभी पंच सरपंच उपस्थित हुए और अपने अधिकारों से हों रहे वंचित को लेकर कहा कि पंच सरपंच चुप नही बैठेंगे। आज जनप्रतिनिधियों को उनको अधिकारों से वंचित कर रहें है, ये बर्दाश्त से बाहर है।
ना तो,जनप्रतिनिधियों को किसी तरह की सुरक्षा ना, सम्मान और ना ही वेतन भत्ता दिया जा रहा हैं। उपर से अधिकारों से वंचित किया जा रहा हैं। सरकार हमारे ग्यारह सूत्री मांगों पर विचार विमर्श करे। नही तो हम सभी पंच सरपंच चुप नही बैठेंगे, आगे हम सभी पंच सरपंच एक जुट होकर पुरे बिहार के पंच सरपंच आंदोलन करेगें। उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के उपाध्यक्ष रामबदन महतो ने व्यक्त किया।
इस मौके पर उपस्थित सरपंच संघ के अध्यक्ष, रेणु देवी, सचिव रामप्रकाश महतो, मोसादपुर सरपंच, विजय कुमार सिंह, नूरपुर सरपंच प्रतिनिधि, रंजीत कुमार सिंह, महना सरपंच, रंजय सिंह, सहुरी सरपंच पवन देवी, निंगा सरपंच बबिता देवी, बभनगामा सरपंच रूही खातून, उपसरपंच ओपी निषाद, विलास निषाद, रामबालक निषाद, कारेलाल निषाद, सत्यनारायण निषाद, सोशिला देवी, श्रवण निषाद, जयमाला देवी, सीता देवी, मिथलेश शर्मा सहित अन्य पंच सरपंच मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट