संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में “बैगलैस डे” के अवसर पर कक्षा षष्ठम से दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच “काव्यांजलि” एवं अँग्रेजी में विभिन्न विषयों पर “वाद-विवाद”प्रतियोगिता आयोजित

 

प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्य डॉ विनय ओझा के संबोधन से हुई

डीएनबी भारत डेस्क

संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में शनिवार को “बैगलैस डे” के अवसर पर रामधारी सिंह “दिनकर”  सभागार में कक्षा षष्ठम से लेकर दशम वर्ग के छात्र – छात्राओं के बीच “काव्यांजलि” एवं अँग्रेजी में विभिन्न विषयों पर “वाद-विवाद”प्रतियोगिता आयोजित की गई I प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्य डॉ विनय ओझा के संबोधन से हुई एवं तत्पश्चात प्रतियोगिता परवना पर चढ़ती चली गई I

Midlle News Content

“काव्यांजलि” में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक एवं साहित्यकार श्री प्रवीण कुमार प्रवेन्द्र एवं शिक्षिका श्रीमती प्रीति प्रिया ने सम्मिलित रूप से वर्ग दशम के छात्र केशव कुमार को प्रथम स्थान प्रदान किया I वहीं दुसरे स्थान पर वर्ग दशम की छात्रा चाँदनी कुमारी एवं वर्ग अष्टम की छात्रा लता सुमन ने सम्मिलित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी I दर्शक दीर्घा में बैठे अन्य छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिभागियों को तालियों की गड़गड़ाहट से समां बांधते हुए हौसला अफजाई किया I

“वाद-विवाद” जिसका टॉपिक-सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन लर्निंग / ऑफलाइन लर्निंग I जिसमें बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भागीदारी की एवं अपने-अपने तर्को से सबों अचंभित कर दिया I “वाद-विवाद” प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में वरीय शिक्षक  ए. एम. घोष की भूमिका काबिले तारीफ रहा I उन्होंने वर्ग दशम की छात्रा कृतिका कुमारी को प्रथम स्थान प्रदान किया तो दुसरे स्थान पर कन्हैया कुमार एवं वर्ग नवम के छात्र प्रियांशु कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवायी I वहीं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली नीशू कुमारी की प्रस्तुति भी शानदार रही I

कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में अँग्रेजी के विद्वान शिक्षक विक्की कुमार सिंह का कार्य-शैली भी सराहनीय रहा I कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक वैद्यनाथ सिंह, भीम कुमार, राम कुमार, अविनाश मिश्रा,  सुदर्शन कुमार एवं होदा सर आदि ने भी अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया I व्यवस्था सम्भालने के दायित्व निर्वहन में अलग-अलग हाऊस के कैप्टन एवं वॉयस कैप्टन की भी भूमिका सराहनीय रही I मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए I

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -