संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में गुरु पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

वरिष्ठ शिक्षक एवं समन्वयक राम कुमार मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा संत पॉल पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत पॉलियन तेघड़ा द्वारा प्राचार्य डॉ विनय ओझा के नेतृत्व एवं विद्यालय के प्रेसिडेंट लक्ष्मी कुमारी की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया गया I विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं समन्वयक राम कुमार मिश्रा ने मंच संचालन करते हुए गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा भक्तों और साधकों का दिन होता है I

मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा नारायण के काल से चली आ रही है I यह आषाढ़ माह की पूर्णिमा को भगवान वेद व्यास की स्मृति में उनके जयंती के रूप में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है I इस कार्यक्रम में विद्यालय के म्यूजिक शिक्षक प्रफुल्ल कुमार, शिक्षिका भारती कु. सिंह, खुशी प्रिया और कविता कुमारी के निर्देशन में छोटे-छोटे बच्चे ने भी बढ़-चढ़ भाग लिया और एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति जैसे कविता पाठ, गुरु वंदना, गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोचक, उद्देश पूर्ण और सफल बनाया  I

Midlle News Content

जिनमें प्रमुख हैं – अंशुल राज, इच्छा, खुशी,सोनम मयूरी,मानसी अनन्या,एलीना आदि I विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि के लिए प्रेरित करता है I उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा के कारण ही हमारे देश की प्रत्येक संस्कृति में यह सुनिश्चित हो पाया कि उन्हें तथा आने वाली पीढ़ियों को ऐसा ज्ञान मिलता रहा जिससे मानव कल्याण के लिए उच्च कोटि का ज्ञान अर्जित करने तथा मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि के सूत्र उपलब्ध होते रहे I

गुरु परंपरा के प्रत्येक गुरुओं ने इस शाश्वत ज्ञान को अपने समय की पीढ़ियों की आवश्यकता अनुसार सरल तथा सार्थक रूप में प्रस्तुत किया हैI प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु पूर्णिमा ज्ञान और जानकारी का उत्सव है जो ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और साझा करने की शिक्षा देता है, जो कि उत्कृष्टता प्राप्त करने का एकमात्र साधन है।

गुरु सच्चे साधकों के साथ आध्यात्मिक ज्ञान को बांटते हैं और शिष्यों को पूर्णता और मुक्ति के उनके अंतिम लक्ष्य तक ले कर जाते हैं I अंत में विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की I

मौके पर मौजूद थे विद्यालय के वरीय शिक्षण  सुरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार प्रवीन कुमार, रंजन कुमार, कुमारी प्रीति प्रिया, कंचन कुमारी, भीम कुमार, अविनाश कुमार, पी के पवन, दीपक कुमार आदि I

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -