बेगूसराय: चिंता नही चिंतन करें, संशय नही सहयोग करें-विकास वैभव

सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में गार्गी पाठशाला का उद्घाटन सह युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत दिनकर जयंती के मौके पर लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर खोदावंदपुर में शनिवार को गार्गी पाठशाला का उद्घाटन एवं युवा संवाद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर पुष्पांजलि  माल्यर्पण के साथ ज्योति प्रज्वलित कर आईजी विकास वैभव के द्वारा किया गया ।

ततपश्चात बंदे मातरम , गीत का भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर युवा संवाद करते हुए आईजी विकास वैभव ने कहा चिंता नही चिंतन करें,संशय नही सहयोग करें । तभी आधुनिक वैभवशाली बिहार का निर्माण कर सकते है । क्योकि समय अवसर नही देता ,समय के साथ चलना पड़ता है । समाज का नुकशान दुर्जनो से उतना नही होता जितना सज्जनों की निष्क्रियता से होती है ।

Midlle News Content

आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रेरित करें इसी उद्देश्य से बिहार के प्रत्येक प्रखंडों में गार्गी पाठशाला के मध्यम से गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का एक प्रयास किया है । उन्होंने आज के युवा पीढ़ी से गौरव पूर्ण बिहार के अतीत से सिख लेते हुए वर्तमान में जाति विहीन , विकशित और समृद्ध बिहार के निर्माण में अपनी सहभागिता देने को कहा । उन्होंने कहा जब दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता उसे सहज ही प्राप्त किया का सकता ।

जरूरत है हम संशय नही सहयोग करें । उन्होने कहा कि ढाई साल के अल्प काल मे आज  लेट्स इंस्पायर बिहार से 65 हजार लोग जुड़े है मेरे लिए यह एक सुखद अनुभूति है । उन्होने तीन दिसम्बर को बेगूसराय जीडी कॉलेज में मुक्ताकाश में आयोजित युवा संवाद में आने को लोगो को निमंत्रण दिया । कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी प्रभाकर कुमार राय ने गार्गी पाठशाला के उद्देश्यों और युवा संवाद के उद्देश्यों के बारे में चर्चा किया । इंदू मिश्रा जिला संयोजिका गार्गी पाठशाला ने लोगो से गांव गांव में गार्गी पाठशाला का निर्माण करने तथा देश की आधी आबादी महिलाओ को लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़कर महिला उत्थान , शिक्षा,समता,उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओ का बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया ।

कार्यक्रम को लेट्स इंस्पायर बिहार के खोदावंदपुर प्रखंड संयोजक अरुण कुमार मिश्रा,छौड़ाही के संयोजक अंजन कुमार आकाश,सीडी फोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने संबोधित किया ।आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयर पर्सन मंजू सनगही , मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय सिंह ने किया ।

विद्यालय परिवार द्वारा आगत अतिथियों को शॉल, माला, बुके एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पश्नोतर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने श्री वैभव से प्रश्न पूछा जिसका उन्होंने प्रेरक जबाब दिया ।

 

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -