राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को दिया 10 कम्प्यूटर का तोहफा, बच्चो को पढ़ाया सौसैया निनाउनवे का पाठ

 

सरकारी विद्यालयों का नजीर है उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया:- राकेश सिन्हा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय नवटोलिया दौलतपुर सरकारी विद्यालयों के लिए नजीर है । उपलब्ध संसाधन में बेहतर पठन पाठन कोई यहां के प्रधानध्यापक से सीखे । उक्त बातें राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने शुक्रवार की शाम उत्क्रमित मध्यविद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के 18वें स्थापना दिवस समारोह को वतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा ।

Midlle News Content

इस मौके पर प्रो. सिन्हा ने बच्चो के संग जमीन पर बैठकर उनको ससैया निनाउनवे का पाठ भी बढ़या । जिससे बच्चो का चेहरा खिल उठा । सांसद ने विद्यालय की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रधानध्यापक मो.अब्दुल्ला और उनके टीम को साधुवाद दिया  एवं व्यवस्था से खुश होकर विद्यालय को 10 कम्प्यूटर , प्रिंटर एवं इससे संबंधित अन्य उपस्कर और 100 उपयोगी पुस्तक देने का घोषणा किया ।

कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह , सीओ अमरनाथ चौधरी ,बीडीओ नवनीत नमन ,  अवकाशप्राप्त शिक्षक युगेश्वर महतो , पूर्व जिला परिषद अरविंद महतो सहित अनेक शिक्षाविदों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राकेश सिन्हा और आगत अतिथियों द्वारा संयुक्तरूप से केक काटकर किया गया । आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानध्यापक मो.अब्दुल्ला ने मिथिला की संस्कृति पाग , माला एवं अंगवस्त्र समर्पित कर किया ।

मंच संचालन अरुण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मोती कुमारी ने किया । इस अवसर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए । बच्चो के कला को लोगो ने मुक्त कंठ से सराहा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -