हरिद्वार के हरकी पौड़ी के तर्ज पर सिमरिया में ‘जानकी पौड़ी’ का किया जाएगा निर्माण – संजय झा
अनादिकाल से आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र रहा है सिमरिया में गंगा नदी का तट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया मेला को राजकीय मेला का दर्जा देकर बढ़ाया मान। घाट के सौन्दर्यीकरण के लिए डीएम एवं विभाग के अधिकारियों के साथ होगा बैठक - संजय कुमार झा
अनादिकाल से आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र रहा है सिमरिया में गंगा नदी का तट। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया मेला को राजकीय मेला का दर्जा देकर बढ़ाया मान। घाट के सौंदर्यीकरण के लिए डीएम एवं विभाग के अधिकारियों के साथ होगा बैठक – संजय कुमार झा
डीएनबी भारत डेस्क
अनादिकाल से आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र रहा है सिमरिया में गंगा नदी का तट। यहां की संस्कृति को लेकर वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण आदि महाग्रंथों में व्याख्यान किया गया है। यहां उत्तर वाहिनी गंगा की कल-कल करती धारा प्रवाहित होती रहती है। उक्त बातें मंगलवार को राजकीय कल्पवास मास मेला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुबे बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने कही। उन्होंने सिमरिया मेला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बखान करते हुए कहा कि यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मेला का दर्जा देने का काम किया। जिसके लिए दिनकर की यह पावन धरती उनके मान-सम्मान की खातिर हमेशा आगे रहेगा।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी और घाटों का इंस्पेक्शन डीएम बेगूसराय के साथ किया है। सिमरिया में गंगा नदी और गंगा नदी तट तथा घाटों के सौन्दर्यीकरण, यहां के विकास के लिए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ देर शाम में बैठक कर प्लान तैयार किया जाएगा। जिसमें सीढ़ी निर्माण, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, ठहराव, धर्मशाला, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने का घर, शव के अंतिम संस्कार के लिए घाटों को चिन्हित करने, एसडीआरएफ टीम की उपलब्धता आदि चीजों को फोकस करते हुए प्लान तैयार किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सिमरिया धाम गंगा नदी और तट का जिला प्रशासन के साथ वोट से तथा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। लोगों ने कुछ कमियों को गिनाया है जिसे शीघ्र अतिशीघ्र ही दूर करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है। वहीं मंत्री झा ने सिमरिया धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बातें करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हरकी पौड़ी जिस तरह हरिद्वार में है उसी तरह सिमरिया धाम में स्थाई जानकी पौड़ी का निर्माण हो। जिस प्रकार स्नान घाट हरिद्वार में लोहे की जंजीरों को लगाकर तथा सीढ़ी निर्माण कर किया गया है उसी प्रकार स्नान घाट, सीढ़ी निर्माण लोहे की जंजीरों को लगाकर करने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित किया जाएगा। तब विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री के साथ सत्ता पक्ष के सचेतक सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एवं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा, एडीएम राजेश कुमार सिंह, उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार, राजस्व शाखा प्रभारी शशि कुमार, सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नप बीहट मो नसीमुद्दीन खां सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन एडीएम राजेश कुमार सिंह ने किया।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार