सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में कार्यरत एएनएम की मौत,स्वास्थ्य कर्मियों ने किया शोक सभा का आयोजन

 

एएनएम स्व लक्ष्मी कुमारी का निधन भगवानपुर प्रखंड के मोक्तियारपुर गांव उनके पैतृक आवास पर लम्बी बीमारी के कारण हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में कार्यरत 45 वर्षीय एएनएम लक्ष्मी कुमारी की निधन गुरूवार की सुबह उनके पैत्रिक आवास पर हो गया। वे काफी दिन से बीमार चल रहे थे। मौत की खबर सुनते ही सीएचसी समेत स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौर गया। एएनएम् की मौत से स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र में शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मीयों ने दो मिनट का मौन धारण कर नम् आंखों से उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया। शोक सभा के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि एएनएम स्व लक्ष्मी कुमारी का निधन भगवानपुर प्रखंड के मोक्तियारपुर गांव उनके पैतृक आवास पर लम्बी बीमारी के कारण हो गया।  उन्होंने बछवाड़ा सीएससी में दिनांक 9 जुलाई 2022 को अपना योगदान किया था । जिसके बाद उन्हें डब्लुसी सूरो में टीकाकरण कार्य में लगाया गया था। उनके निधन से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा को अपूरणीय क्षति हुई है। एएनएम के मौत की खबर सुनते ही पुरा सीएससी शोक में डुब गया है। वो एक इमानदार,कर्मठ व अनुभवी स्वास्थ्य कर्मी थी, उन्होने बताया कि वे लम्बे समय से बीमार चल रही थी।

बावजूद अपने कार्य क्षेत्र में ससमय पहुंचकर कार्य में लगी रहती थी। बीमार रहते हुए बुधवार तक डब्लुसी सूरो में टीकाकरण करने का काम की है। ऐसे स्वास्थ्य कर्मी को हम शत् शत् नमन करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।  श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ शशि भुषण, डॉ सकलदेव,एएनएम स्वाति कुमारी,नीलम कुमारी, जयंती कुमारी,बैजयंति कुमारी,सरीता कुमारी,राकेश कुमार,वर्णश कुमार,संजय पाण्डेय,सुजीत कुमार समेत बछवाड़ा सीएससी में कार्यरत दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -