समसा में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
मध्य विद्यालय समसासे झमटिया घाट से लाया गया गंगाजल भर कर 111 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा।
मध्य विद्यालय समसा से झमटिया गंगाघाट से लाया गया गंगाजल भर कर 111 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखण्ड अंतर्गत समसा दो पंचायत के कस्टोली गांव में अष्टजाम यज्ञ को लेकर मध्य विद्यालय समसा से 111 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
कलश शोभायात्रा के लिए झमटिया गंगा धाम से गंगाजल लाया गया और मध्य विद्यालय समसा से 111 कन्याओं के कलश में गंगाजल भरकर उन्हें कलश शोभायात्रा में शामिल कर यज्ञ स्थल के लिए भेजा गया। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
वहीं कस्टोली ग्रामवासी सह शिक्षक अमरेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर कस्टोली शिव मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय सीताराम सीताराम उच्चारण को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में शामिल अंकित कुमार, सरपंच राजा कुमार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा