समस्तीपुर पटेल मैदान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखण्डों के सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग।

समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखण्डों के सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्काउट एंड गाइड के बैंड पर मार्च पास्ट व विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागी स्कूली बच्चों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हो गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महबूब आलम, डीपीओ अलका आम्रपाली एवं सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Midlle News Content

उद्घाटन के पूर्व कृष्ण उच्च विद्यालय की छात्रा रत्ना कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सहायक वरुण कुमार व अंशु कुमार सिन्हा सहित विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद थे। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में आउटडोर व इनडोर खेल की स्पर्धाएं होगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

- Sponsored -

- Sponsored -