डबल मर्डर घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा पबड़ा गांव में एक ही परिवार के दो सगे भाईयों की अपराधियों ने बीते दिनों कर दी थी हत्या।

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा पबड़ा गांव में किराना व्यवसायी एक ही परिवार के दो सगे भाईयों की अपराधियों ने कर दी थी गोलीमार कर हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा पबड़ा गांव निवासी किराना दुकानदार एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान परिवार के लोगों से उन्होंने घटना को लेकर जानकारी लिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Midlle News Content

साथ ही क्षेत्र में हो रहे लगातार अपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न क्षेत्र में दो महीनो के अंदर दर्जनों भर लोग बेखौफ अपराधियों के गोली के शिकार हो चुके है, ऐसे निक्कम्मे पदाधिकारी को रहने का कोई औचित्य नहीं है जो घटना के बाद सिर्फ उद्भेदन कर बाहबाही लूटते है।

घटना रोकने का प्रयास हो पुनः इस तरह की घटना घटित न हो इस पर कार्य होना चाहिए। अपराधियों के मन में प्रशासन का खौफ हो। आज अगर पुलिस पेट्रोलिंग होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती। इधर नेता प्रतिपक्ष ने लगातार हो रहे घटनाओं को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो गया है।

बिहार की सरकार ने सता के लिए बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है। इस मौके पर परिवार के सदस्य के साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। बता दे की रोसड़ा में दुकान बंद कर घर जा रहे दो सगे भाई किराना व्यवसाई को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद से रोसड़ा बाजार में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

- Sponsored -

- Sponsored -