समस्तीपुर कोर्ट कैम्पस में अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, बाल बाल बची जान
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी युवक को कोर्ट कैम्पस में ही वकीलों ने पकड़ा।
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी युवक को कोर्ट कैम्पस में ही वकीलों ने पकड़ा।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरातफरी की स्थिति मच गई। जब अचानक एक युवक के द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजू राज के ऊपर तेज नुकीले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हामले में वकील गले पर हल्के जख्म के निशान हैं। गनीमत यह रही कि खतरे को भांप कर वकील ने अपना बचाव किया। जिससे उसकी बाल बल जान बची।
पीड़ित वकील के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के वकील भी जुट गए और आरोपी शख्स को दबोच लिया गया। और उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में लग रहा था कि हमलावर मांसिक रूप से कुछ बीमार था। क्योंकि हमले के पीछे की कोई वजह वह ठीक से नहीं बता पा रहा था। पीड़ित वकील का भी कहना था कि वह इसे नहीं पहचान रहे है और न ही इससे पूर्व की कोई अदावत ही है।
वकीलों का आक्रोश इस बात से था कि अक्सर कोर्ट कैम्पस में बड़ी आपराधिक वारदातों के वावजूद पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिससे कोई भी इस तरह की घटना को न्यायालय परिसर में अंजाम दे रहा है। पीड़ित वकील राजू राज के द्वारा इस घटना को लेकर हमलावर के विरुद्ध नगर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।
नगर थाना की पुलिस हमलावर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में हमलावर युवक ने अपना घर नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी और अपना नाम कुंदन कुमार बताया। बताया गया कि वह शहर में पोस्टर-बैनर टांगने का काम करता है। वहीं नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित वकील के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी