समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा क्षेत्र के विकास के संघर्षरत- मुक्तेश्वर वर्मा

रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण आजतक नहीं हो सका गढ़हरा यार्ड सहित रेल परिसर में समुचित विकास कार्य, जल्द शुरू नहीं किया गया रेल परिसर में विकास कार्य तो समिति करेगी आंदोलन।

0

रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण आजतक नहीं हो सका गढ़हरा यार्ड सहित रेल परिसर में समुचित विकास कार्य, जल्द शुरू नहीं किया गया रेल परिसर में विकास कार्य तो समिति करेगी आंदोलन।

डीएनबी भारत डेस्क 

रेल मंत्रालय दिल्ली हो या केन्द्र सरकार सबों ने गढ़हरा यार्ड की बेकार पड़ी 22 सौ एकड़ भूमि का सदुपयोग की दिशा में आजतक कोई ठोस कदम उठाना उचित नहीं समझा। पूरे हिन्दुस्तान में विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर भूमि अधिग्रहण कर नये कल कारखानों को खोलने की दिशा में पहल अवश्य किया गया। लेकिन गढ़हरा यार्ड की 22 सौ एकड़ बेकार पड़ी करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कोई कल कारखाना खोलकर क्षेत्र के विकास व बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कोई पहल किया जाना रेल प्रशासन, रेल मंत्रालय एवं केन्द्र सरकार के द्वारा मुनासिब नहीं समझा गया।

Midlle News Content

गढ़हरा बरौनी में रेल विकास और स्थानीय लोगों को सुविधा बहाल करने को लेकर समय समय पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आवाज बुलंद किया जाता रहा है। समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा ने भी रेल परिसर के बेकार पड़े भू भाग पर एवं रेल प्रशासन द्वारा अन्य उपेक्षित की जा रही संस्थाओं पर जल्द बेहतर सुविधा बहाल नहीं होने की स्थिति में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। उक्त बातें संस्था के संयोजक मुक्तेश्वर वर्मा ने नववर्ष मिलन समारोह की आयोजित बैठक में कही।

विभिन्न मांगों को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति करेगी आंदोलन 

संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कहा गढ़हरा स्टेशन का सौंदर्यीकरण के साथ पूर्व से इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव सहित कोशी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस व जमालपुर तिलरथ डीएमयू को दिनकर ग्राम सिमरिया तक किया जाए विस्तार, गढ़हरा उपमंडल अस्पताल को तकनीकी सुविधा से लैस कर समुचित चिकित्सा व्यवस्था के साथ चिकित्सक की उपस्थित हो, रेल क्षेत्र गढ़हरा में केंद्रीय कौशल विकास केंद्र खोलने, बरौनी, राजवाड़ा व गढ़हरा 06 नंबर रेलवे गुमटी पर आरओबी का जल्द हो निर्माण, गढ़हरा में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा व एटीएम खोलने की मांग एवं रेलवे इंटर काॅलेज गढ़हरा से जल्द आरपीएसएफ बैरक को हटाने एवं आदेश के अनुरूप स्कूल में जल्द पठन पाठन का कार्य शुरू कराने आदि मांगों को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति आंदोलन करेगी। संस्था के संघर्ष का प्रतिफल है कि रेल विभाग के द्वारा इंटर काॅलेज को बंद किये जाने का फैसला को वापस लेना पड़ा।

- Sponsored -

- Sponsored -