यात्री से लदी टेम्पू में मारुती कार ने पीछे से मारी ठोकर, टेम्पू में सवार पांच लोगो की मौत, आठ लोग बुरी तरह जख्मी

 

एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन चौक पर पांच बजे घटित हुई घटना ।

डीएनबी भारत डेस्क

एफसीआई थाना अंतर्गत रतन चौक एन एच 31 सड़क पर मंगलवार की अहले सुबह हथिदह से जीरोमाइल की तरफ आ रही सीएनजी टेम्पु गाड़ी नम्बर बीआर 09 पी ए 8393 में पीछे से आ रही मारुति सुजुकी सीजेड बीआर 09 वी 9823 ने जबरदस्त ठोकर मारी। जिसमें हथिदह जंक्शन से टेंपो पर सवार 11 लोगों में पांच की मौत घटनास्थल पर हो गई। साथ ही टेम्पो चालक समेत 6 यात्री ज़ख़्मी हो गया। वही मारुति सुजुकी गाड़ी में सवार दो व्यक्ति भी गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। जानकारी अनुसार  टेंपो में खचाखच यात्री भरा हुआ था।

सभी के सभी बेगूसराय की तरफ़ जा रहे थे। वहीं मृतक की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के विजुलिया निवासी जगदीप यादव का 28 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में किया गया।जो दिल्ली में मजदूरी करता था। दुसरे का पहचान नालंदा जिले के पुवारी गोनामा निवासी सुनील कुमार का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया।जो एम्स अस्पताल के केंसर डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन थे। मृतक टेक्नीशियन का बेगूसराय जिला के मटिहानी गांव में ससुराल था। तीसरा मृतक  युवक की पहचान जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल वार्ड 15 निवासी रामदास का 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

जो पटना से घर लौट रहा था। मृतक पॉलिटेक्निक का छात्र है। चौथा मृतक यूवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह गांव निवासी वीरेंद्र तांती का 22 वर्षीय पुत्र अमनदीप कुमार के रूप में हुई । मृतक कंपीटीशन की तैयारी करता था। तथा पांचवें मृतक युवक की पहचान छौडाही थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर बेंगा निवासी रमाकांत दास का  25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ गौतम के रुप में हुई है । मृतक मजदूर है, जो टाइल्स पत्थर का काम करता है। इसके बड़े भाई चंदन का 11 जुलाई को शादी था।

Midlle News Content

वही जख्मी यात्री की पहचान सिंघौल नगर निगम वार्ड एक निवासी स्व अर्जुन शर्मा का 39 वर्षीय पुत्र बब्लू शर्मा, गढ़पुरा रजौर वार्ड संख्या तीन निवासी योगेन्द्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र चन्द्रदेव यादव, मटिहानी वार्ड संख्या एक निवासी रामउदय तांती का 39 वर्षीय पुत्र लखपति तांती, खगड़िया अम्बा निवासी तिलकधारी का 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रुप में किया गया है। वही टेम्पु चालक एवं मारुति सुजुकी सीजेड के चालक और उस पर सवार एक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिसका ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

तीन जख्मी का ईलाज ग्लोकल अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बना हुआ है। घटना में टेम्पो सवार जख्मी बबलू शर्मा ने बताया कि हम दिल्ली से विक्रमशिला से हथिदह आए थे। जहां से टेंपो पर सवार होकर घर आ रहे थे। घटना की सूचना पाते ही सदर एसडीपीओ -टू बरौनी भास्कर रंजन, डीएसपी ट्राफिक निशिकांत भारती, बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष चन्दन कुमार,चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, एफसीआई थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, गढ़हाड़ा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी, राजस्व पदाधिकारी विनिता चित्रा सहित अन्य पहुंच कर सभी जख्मियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया।

वहीं एफसीआई थाना पुलिस ने जख्मियों के इलाज हेतु शहर स्थित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जानकारी अनुसार कि टेंपो बीहट स्थित सीएनजी पंप से सीएनजी भरा कर चला ही था कि 200 मीटर दुरी तय करते ही घटना घटित हो गई। बतलाया जाता है कि मृतक बखरी निवासी अमनदीप कुमार एवं गढ़पुरा निवासी नीतीश कुमार आपस में मामा भांजा थें। नीतीश कुमार मामा एवं अमनदीप कुमार भांजा है।जो पटना से लौट रहे थे। वही ट्रैफिक डीएसपी निशिकांत भारती एवं सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि सड़क दुघर्टना में पांच टेम्पु सवार यात्री की मौत हो गई है।

जबकि अन्य तीन घायलों का ईलाज शहर स्थित ग्लोकल अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। क्योंकि अब सड़क फोरलेन हो गई है। उसी हिसाब से हम सबों को चलना होगा। ट्रेफिक नियमों के प्रति साकारात्मक सोच रखना होगा। वहीं एफसीआई थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जहां मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम बाद शव को सौंप दिया गया।

एक साथ पांच पांच शव क्षत-विक्षत स्थिति में देख अच्छे अच्छों के पांव तले जमीन खिसक जाता था और दहाड़ मारकर रो पड़ता था। इधर पुलिस पदाधिकारी तत्परता से मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल में जुट गए हैं, जख्मियों के पहचान और  मृतक के शवों का शिनाख्त कराने में लगे हुए हैं। पुलिस चार पहिया वाहन की भी कुंडली खंगाल रही है। तेज़ रफ़्तार और ओवरटेकिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।जिस कारण से अंततः सड़क हादसा घट ही जाती है।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -