रुपये के लेन देन के विवाद में मारपीट, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में रूपया वापस मांगने पर मारपीट की घटना सामने आया है। जहां 4000 रुपया देने के उपरांत वापस मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया और सपरिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी। पुलिस को पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी देते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Midlle News Content

पीड़ित व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव निवासी राम बाबू साह के पुत्र राजीव साह ने  पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसने अपने ही गांव के लड़के व जगदीश साह के पुत्र विकेश कुमार उर्फ लाल कुमार को कुछ दिन पहले 4000 रुपया दिया था। जब विकेश कुमार से उसने अपना रुपया लौटाने को कहा तो विकेश कुमार अपने कई साथियों के साथ पिस्तौल लहराते हुए 8 जून की रात्रि करीब 8 बजे उसके घर पर आया और गाली गलौज करने लगा।

डर से वह अपने घर से नहीं निकला तो विकेश ने दो फायरिंग कर जान से मार देने की धमकी दी। जब विकेश के करतूतों की जानकारी उसकी मां एवं भाई छोटू को दी गई तो इन दोनों ने भी गाली गलौज किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -