बछवाड़ा के बहरामपुर पंचायत में बहन की शादी समारोह में पहुंचे दरोगा को ग्रामीणों ने किया जमकर पिटाई

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सरायनुर नगर गांव में शनिवार को अपने बहन के शादी समारोह में पहुंचे पुलिस सब इंस्पेक्टर को ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से घायल सब इंस्पेक्ट का इलाज मंसूरचक अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर बहरामपुर पंचायत के सरायनूर नगर गांव निवासी मोहम्मद सलीम का पुत्र सब इंस्पेक्टर रागीव सलीम ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वर्तमान में मैं बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर वैशाली जिला के राजापाकर बरंटी ओपी में पदस्थापित हूं। मैं अवकाश में अपने घर अपनी बहन की शादी की तैयारी में था।  25 फरवरी 23 को मेरे घर के बलान नदी के पास गाली गलौज की आवाज सुनाई दी। तभी मैं अपने दो भाइयों के साथ नहर की तरफ गया, तो देखा कि मेरे घर जो शादी में बावर्ची खाना बनाने कोलकाता से आया हुआ है उसके साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे।

Midlle News Content

तभी मैं वहां जाकर समझने और समझाने की कोशिश कर ही रहा था तभी पीछे से राजकुमार सिंह का पुत्र कुंदन कुमार,विद्यासागर सिंह का पुत्र सुबोध कुमार, स्व मुरारी सिंह,का पुत्र अजय सिंह स्व जय किशोर सिंह का पुत्र राकेश कुमार समेत दस अज्ञात लोग पीछे से लोहे का रोड से मारपीट करने लगे । तभी मैं और मेरा दोस्त संबंधी भाई मो तनवीर और मो शाहबाज का सर फट गया एवं मेरे गर्दन में एक छोटा बैग था जिसमें शादी के हिसाब किताब के लिए एक डायरी और उसमें करीब पचासी हजार रुपया था जो इन लोगों ने छीन लिया। तभी वहां हल्ला सुन मेरे गांव के लोग आए और हम लोगों को बचा कर प्राथमिक उपचार के लिए मंसूरचक सरकारी अस्पताल ले गए और इलाज करवाएं ।

उन्होंने आवेदन में कहा कि जान मारने की नीयत से मेरे सर पर लोहे का रॉड से पीछे से वार किया गया जिससे मेरा सर फट गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्ति के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -