भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 133 रन पर 8 विकेट

0

बांग्लादेश की इस पहली पारी के 14वें ओवर में कुछ ऐसे हुआ जिसने निश्चित रूप से सभी का ध्यान खींचा।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 133 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। मैच में तीन दिन का खेल बचा हुआ है। टीम इंडिया के पास 271 रन की बढ़त है और बांग्लादेश के दो विकेट बचे हुए हैं। वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मेहदी हसन मिराज और इबादत हसन क्रीज पर हैं। इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और तीसरे दिन यह जोड़ी अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाने की कोशिश करेगी। भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने 4 और सिराज ने 3 विकेट लिए। उमेश यादव को एक विकेट मिला। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।भारत ने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 278 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में चार ही रन जोड़ कर 86 रन बनाकर इबादत होसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इससे पहले भी वे इसी गेंदबाज पर बोल्ड होने से बच गए थे। फिर ऐसी साझेदारी हुई जिसकी उम्मीद नहीं थी। ये थी कुलदीप यादव और आर अश्विन की 92 रनों की साझेदारी। इस दौरान अश्विन ने 58 रन बनाए और वे आगे बढ़कर मारने के फेर में मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप हो गए। फिर कुलदीप यादव भी तैजुल की गेंद पर पगबाधा हो गए। उन्होंने 114 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। उमेश यादव आक्रामक तेवर दिखाते हुए 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद सिराज पारी के अंतिम विकेट के तौर पर 4 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश की ओर से स्पिनरों तैजुल और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट लिए। इबादत होसैन और खलीद अहमद को 1-1 विकेट मिला। कप्तान शाकिब सबसे अनुभवी स्पिनर होने के बावजूद विकेट नहीं ले पाए।
वही बांग्लादेश की इस पहली पारी के 14वें ओवर में कुछ ऐसे हुआ जिसने निश्चित रूप से सभी का ध्यान खींचा। मोहम्मद सिराज के उस ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास ने गेंद को गली की तरफ पुश किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास से कुछ कहा जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऐसे इशारा किया जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं हो। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझने के लिए भी काफी पास आ चुके थे। ऑनफील्ड अंपायर ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके तुरंत बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने पहले तो होठों पर उंगली रखकर जश्न मनाया। उसके बाद कोहली भी सिराज के सपोर्ट में आ गए और दोनों ने कान पर हाथ रखकर लिटन दास को माकूल जवाब दिया।

सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -