समस्तीपुर में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगी भोजपुरिया प्रोड्यूसर चेतना झा

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: समस्तीपुर की मूल निवासी और भोजपुरिया फिल्म प्रोड्यूसर चेतना झा ने अपने जन्मस्थान को कर्मभूमि बनाने का संकल्प लिया है। एक प्रेस वार्ता में चेतना ने बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक कॉल सेंटर में 3000 रुपये की नौकरी से की थी।

Midlle News Content

इसके बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया और धीरे-धीरे नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में काम करते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया। आज उनकी कंपनियाँ यूएस और सिंगापुर में स्थापित हैं, और अब वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं।

चेतना ने बताया कि वे समस्तीपुर के लोगों के लिए कुछ खास करना चाहती हैं। उनकी योजना है कि समस्तीपुर में महिलाओं और युवाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई और अन्य कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएं, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा, “समस्तीपुर मेरी जन्मभूमि है, अब इसे अपनी कर्मभूमि बनाना चाहती हूँ।”

राजनीति में आने की बात पर चेतना ने कहा कि उन्हें फिलहाल राजनीति में कोई रुचि नहीं है, और बिना किसी पार्टी से जुड़े भी समाज के लिए काम किया जा सकता है। उनकी प्राथमिकता समाज सेवा पर ध्यान केंद्रित करना है और वे जल्द ही स्थानीय समस्याओं के समाधान में भी अपना योगदान देने की इच्छा रखती हैं।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -