समस्तीपुर में हथियार के बल पर व्यवसाई से लूट, गोली लगने के बावजूद व्यवसाई ने …
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले से देर रात दुःसाहसी बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई के साथ लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाजार समिति के सामने की है। तीन की संख्या में आए बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई से एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोली लगने के बावजूद भी हिम्मत दिखाते हुए गल्ला व्यवसाई ने तीन बदमाशों मे से एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर लिया। शोर सुनकर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना उपरांत पहुंची पुलिस के द्वारा गल्ला व्यवसाई और पकड़े गए बदमाश, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब एक लाख रुपए की लूट कर दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। गल्ला व्यवसाई की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद रोड निवासी अनिल कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। वहीं, पकड़े गए बदमाश की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र अविनाश कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना उपरांत मौके पर सदर डीएसपी मोहम्मद एसएच फखरी पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।
समस्तीपुर से अनिल चौधरी