10 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने एनएच किया जाम, की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी

0

डीएनबी भारत डेस्क 

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले आज अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने एनएच-31 को जाम कर दिया एवं सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग जल्द से जल्द केंद्र सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना कराने, एनआरसी, सीएए का विरोध। कर्मचारियों को पुराना पेंशन लागू करने एवं आरक्षण क्रियान्वयन अधिनियम बनाने की मांग शामिल है।

Midlle News Content

नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक पर आज सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने एनएच- 31 को तकरीबन 2 घंटे तक जाम रखा जिस वजह से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचकर सदर प्रखंड के बीडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर अलग हटाया। तत्पश्चात परिचालन शुरू किया जा सका।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -