शिक्षक के विदाई समारोह में जुटे जनप्रतिनिधि, स्कूल भवन के लिए जमीन पर की गई

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी प्रखंड क्षेत्र में सिमरिया दो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्य माध्यमिक विद्यालय कसहा के सहायक शिक्षक पोलेंद्र राय के अवकाश प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में विद्यालय भवन निर्माण को लेकर जमीन के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच घंटो तक मंथन चला। मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी ने कहा कि हाई स्कूल निर्माण को जमीन के लिए पंचायत के गैरमजरूआ जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। अगर इसमें कोई परेशानी हुई, तो हम अपना एक एकड़ जमीन विद्यालय भवन निर्माण के लिए दे देंगे। इससे पहले पूर्व मुखिया रामानंद यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जमीन व भवन के अभाव में विद्यालय को दो शिफ्ट में संचालन करना पर रहा है, अगर ऐसी स्थिति रही तो यहां से विद्यालय चला जाएगा।

Midlle News Content

वहीं सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ संजीव ने विद्यालय के जमीन के लिए सामूहिक रूप से राशि इकठ्ठा करने का सुझाव दिया। पंसस प्रतिनिधि राजीव यादव, शिक्षक नेता रवि कुमार, राजेन्द्र शास्त्री, ओंकारनाथ, अमर कुमार आदि ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने वरीय शिक्षक पोलेंद्र राय के द्वारा विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले बेहतर कार्य को गिनाया। वहीं विद्यालय परिवार ने राय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक शिक्षक राय की पत्नी सरपंच सुशीला देवी को भी सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा संचालन शिक्षक अरविंद यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत एचएम राम नरेश भगत ने किया।

मौके पर मनोज यादव, राम मिलन कुमार शिक्षिका अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, गोल्डी, विभा कुमारी शिक्षक गोनर महतो, नीरज मिश्र, राकेश कुमार, अजय कुमार समेत आसपास के विद्यालयों के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे। मौके पर उप सरपंच सुमन कुमार, मनोज यादव, सुरेश यादव, दिलीप रजक आदि थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -