बछवाड़ा में मैट्रीक परिक्षा का रिज़ल्ट आते ही छात्रों में खुशी की लहर, सत्यम राज को 456 अंक…….
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बिहार विद्यालय परिक्षा समिति का रिज़ल्ट शुक्रवार को आने के बाद छात्र-छात्राओ में खुशी की लहड़ है. वही संस्थान के संचालकों ने मैट्रीक परिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी है.
बताते चलें कि में अध्ययनरत उच्च माध्यमिक विद्यालय कादराबाद में अध्ययनरत छात्र कादराबाद निवासी पंसस हरेंद्र साह का पुत्र सत्यम राज को 456 अंक प्राप्त हुआ, वही राजकीय कृत उच्च विद्यालय नारेपुर में अध्ययनरत छात्र नारेपुर पश्चिम निवासी रविंद्र प्रसाद मेहता का पुत्र आर्यन कुमार को 443 अंक प्राप्त किया,वही श्रवणटोल निवासी राजकुमार यादव का पुत्र गुड्डु कुमार को 430 अंक प्राप्त हुआ है.
बछवाड़ा गांव निवासी मोहन झा कि पुत्री शुरूआती कुमारी को 426 अंक प्राप्त हुआ है, मुस्कान कुमारी को 421,अंशु कुमारी को 412,अभिषेक कुमार को 410,बेदांत कुमार को 410,जगन कुमार को 410,अभिनाश कुमार को 405,राकेश कुमार को 404,कृष्णा को 397, उदित को 394, मुस्कान को 390,कौशिकी को 385,विकास को 384, आकृति को 381,विशाल को 366,सत्यम् को 364,अंक प्राप्त हुए, वही प्रांजल कुमारी,को 352,आदित्य कुमार सिंह को 350,अनामिका कुमारी को 348 अंक प्राप्त हुआ,
वही नारेपुर सांइस कोचिंग सेंटर के संचालक सिकंदर कुमार ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी है. मौके पर प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओ में समेत अविभावक मौजूद थे.
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट