बेगूसराय रेलवे स्टेशन के लोहियानगर गुमटी पर छोटे वाहनों के लिए लाइट ओवरब्रिज बनाने का काम जल्द होगा शुरू

 

लाइट ओवरब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई ढाई से 3 मीटर के करीब होगी, ओवरब्रिज की लंबाई 70 से 80 मीटर तय की गई है

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय के लोहियानगर गुमटी पर बनने वाले ओवरब्रिज पर 5.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए निविदा भी निकाली गई है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन के लोहियानगर गुमटी LC-47 पर छोटे वाहनों के लिए लाइट ओवरब्रिज बनाने का काम जल्द शुरू होगा. ये ओवरब्रिज गुमटी से पूर्व दिशा में पुराने आरओबी के समीप बनाया जाएगा.

ताकि जिले के उत्तरी भाग में रहने वाले लोगों को वर्तमान आरओबी की घुमावदार लंबी दूरी तय करने से निजात मिल सके। इस ओवरब्रिज के बन जाने से बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाले लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। वहीं ई-रिक्शा, ठेला, बाइक समेत हल्के वाहन और पैदल यात्रियों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी। लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बनने वाले इस लाइट ओवरब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई ढाई से 3 मीटर के करीब होगी।

ओवरब्रिज की लंबाई 70 से 80 मीटर तय की गई है. ओवरब्रिज के दोनों ढलान पर पाथ-वे भी बनाया जाएगा। रेलवे की योजना है कि लाइट ओवरब्रिज बनने के बाद लोहियानगर गुमटी को बंद कर दिया जाएगा, साथ ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन का विस्तार करके गुमटी तक प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -