रतनपुर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी को एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

रतनपुर थानार्न्तगत निरालानगर प्रशांत शिक्षण संस्थान के निकट बॉसवारी में अपराधकर्मियों द्वारा बनायी जा रही लूट, डकैती की योजना

रतनपुर थानार्न्तगत निरालानगर प्रशांत शिक्षण संस्थान के निकट बॉसवारी में अपराधकर्मियों द्वारा बनायी जा रही लूट, डकैती की योजना

डीएनबी भारत डेस्क

रतनपुर थानार्न्तगत निरालानगर प्रशांत शिक्षण संस्थान के निकट बॉसवारी में अपराधकर्मियों द्वारा बनायी जा रही लूट, डकैती की योजना को पुलिस टीम ने विफल किया एवं 04 अपराधकर्मी को 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

Midlle News Content

31 जुलाई को शाम लगभग 07बजे संध्या में रतनपुर थाना को एक गुप्त सूचना मिली की रतनपुर थानान्तर्गत निरालानगर प्रशांत शिक्षण संस्थान के निकट बॉसवारी में अपराधकर्मी सुजीत कुमार उर्फ कारी महतो अपने अन्य सहयोगीयों के साथ लूट, डकैती की योजना बना रहा है।

प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब रतनपुर थानाध्यक्ष पुअनि राजीव कुमार, पुअनि प्रभुनाथ शुक्ला, जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय एवं सशस्त्र बल रतनपुर थाना के द्वारा सूचना अनुसार निरालानगर प्रशांत शिक्षण संस्थान के निकट बॉसवारी के पास पहुँचा तो पुलिस गाड़ी को देख 05 व्यक्ति भागने लगा।

जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम सुजीत कुमार उर्फ कारी महतो पे०-नरेश महतो ,रौनक कुमार पे०-स्व० ललन उदय सिंह,  अभिषेक कुमार पे०-मुन्ना मिश्रा एवं शुभम कुमार पे०-राममूर्ति सिंह चारों सा०/ थाना चेरियाबरियापुर, जिला-बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये चारों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में पकड़ाये चारों अपराधकर्मियों के द्वारा दुकान में लूट, डकैती करने की योजना बनाने में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा बताया कि पूर्व में चेरियाबरियापुर एवं मंझौल थानान्तर्गत लूट, डकैती, रंगदारी, एवं आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में संलिप्त रहे है। घटना में संलिप्त भागे हुए 01 अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -