राष्ट्रीय लोक मंच के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे बेगूसराय, कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
एनडीए अगले चुनाव में मजबूती से खड़ा होगी और इसके लिए पूरे बिहार का भ्रमण भी किया गया है तथा पूरे बिहार से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति पर एनडीए कम कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान खगड़िया जाने के क्रम में बेगूसराय पहुंचे पूर्व मंत्री शह राष्ट्रीय लोक मंच के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा बेगूसराय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस को भी संबोधित किया। संबोधन के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए अगले चुनाव में मजबूती से खड़ा होगी और इसके लिए पूरे बिहार का भ्रमण भी किया गया है तथा पूरे बिहार से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति पर एनडीए कम कर रही है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव चुकी विपक्ष में है इसलिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। जहां तक जातीय जनगणना की बात है तो जब लालू प्रसाद केंद्र में मजबूती से खड़े थे उस समय उन्होंने जातीय जनगणना नहीं करवाई और अभी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं । तेजस्वी यादव का काम है बोलना अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो जब भारत सरकार में बजट पेश किया गया था तब बिहार के बाहर के लोगों ने बजट को बिहार का बजट बताया था।
लेकिन बिहार में भी तेजस्वी यादव जैसे लोगों ने इसकी आलोचना की। वहीं उन्होंने आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया और कहा कि चुनाव आने के वक्त एनडीए के द्वारा सारी बातों पर विचार विमर्श कर नीति तय की जाएगी । प्रशांत किशोर पर पूछे जाने पर भी उन्होंने कहा कि अभी प्रशांत किशोर को पार्टी के स्तर से कोई नहीं जान रहा है ।
डीएनबी भारत डेस्क