राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंति को लेकर राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति की बैठक आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली सिमरिया में उनकी 116वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति, सिमरिया की बैठक बुधवार को हुई। दिनकर पुस्तकालय के मुचकुंद वाचनालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने की। इस बैठक में 14 सितंबर 2024 से 24 सितंबर 2024 तक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रम और साहित्यिक कार्यक्रम का संयोजक समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह को बनाया गया। राजनीतिक अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए संयोजन की जिम्मेदारी समिति के उपाध्यक्ष कैलाश सिंह को दिया गया। इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका समर शेष है का संयोजक राजेश कुमार सिंह को बनाया गया। इस अवसर पर आयोजित होने वाले दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के संयोजन की जिम्मेदारी समिति के संयुक्त सचिव विनोद बिहारी व पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को दिया गया।
दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 एवं परीक्षा की तिथि 25 अगस्त 2024 को निर्धारित की गई । मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, समिति के सचिव प्रदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, कृष्णनंदन सिंह पिंकू, शिक्षक जितेंद्र झा, राजेंद्र प्रसाद राय, युवा कवि संजीव फिरोज, पूर्व पुस्तकालय सचिव कुंदन कुमार, पुस्तकाध्यक्ष विष्णुदेव राय, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट