रक्षाबंधन को लेकर लोगो में उत्साह,सज गई रंग बिरंगी राखी की दुकानें

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

रक्षाबंधन एवं अंतिम सोमवारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए मायके पहुंचने लगी हैं। बहनों का कहना है कि साल में एक दिन भाई पर बहनों का विशेष अधिकार होता है। वह इस दिन को खोना नहीं चाहती।

Midlle News Content

रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों पर रंग बिरंगी राखियों की दुकानें सज गई हैं।  महिलाएं और बच्चों की भीड़ खरीददारी के लिए इन दुकानों पर जुटी हुई है। वहीं रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है।

वहीँ दूसरी ओर सावन महीने की अंतिम सोमवारी को लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। शिव मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन भी किए जा रहे हैं।रक्षाबंधन और अंतिम सोमवारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -