सिमरिया गंगा महाआरती में शामिल हुए अमेरिका से आए विख्यात चिकित्सक दंपती डाॅ अनिल एवं रागिनी

राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला गंगा महाआरती में सुर्य ग्रहण के बाद उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

0

राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला गंगा महाआरती में सुर्य ग्रहण के बाद उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

डीएनबी भारत डेस्क 

अविरल, कल-कल करती गंगा की धारा व मां गंगा की आंचल के किनारे सिमरिया धाम में आयोजित राजकीय कल्पवास मेला में होने वाली नित्य संध्या गंगा की भव्य महाआरती में विशेष तिथि सूर्य ग्रहण के अवसर पर मंगलवार को अमेरिका देश के ओरलेंडो शहर से पधारे विख्यात चिकित्सक दंपती डाॅ अनिल कुमार एवं रागिनी कुमारी शामिल हुए। मंगलवार की संध्या आरती के मुख्य यजमान बरौनी सह तेघड़ा प्रखण्ड सीओ सुजीत सुमन ने अपनी अपनी पत्नी का साथ गंगा महाआरती में शामिल हुए।

सिमरिया घाट संवेदक दिलीप कुमार, चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार के साथ बेगूसराय शहर के चिकित्सक डाॅ संजय कुमार एवं डाॅ लीना कुमारी, मेडिकल पीजी के इंट्रेंस में बिहार टॉपर डाॅ निशांत कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अंजनी कुमार, मनोज कुमार अभियंता भारतीय रेल ने पुजन, संकृतन, नाम -भजन, महाप्रसाद सामाग्री वितरण, दीप प्रज्वलन जैसी पुनीत कार्यों में भाग लिया।

Midlle News Content

वहीं इस कार्यक्रम में बनारस से पधारे मुख्य कलाकार सुजान ने अपनी मन, क्रम, वचन, वाणी से आए हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। तथा सात पुरोहितों ने सात विधि से गंगा महाआरती कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। वहीं इस कार्यक्रम में कुम्भ सेवा समिति के उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने मंच संचालन किया। वहीं गंगा महाआरती में श्रद्धालुओं तब झुम उठे जब माता गंगा की विद्यापति रचित रचना “जय जय देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे” की गायन बनारस से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाने लगा।

 

गंगा महाआरती में श्रद्धालु गण, कल्पवासी तथा भूटान, नेपाल देश एवं भारत देश के कई राज्यों व बेगूसराय जिले सहित अन्य हिस्सों से आए श्रद्धालु शामिल हुए। बताते चलें कि गंगा महाआरती विगत 12 अक्टूबर से ही हो रही है। सभी सातों पंडित द्वारा पूरे विधि विधान से गंगा महाआरती, संकृतन भजन, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक करते हैं।

मौके पर थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, कुम्भ सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ नलिनी रंजन, निदेशक आर्यभट्ट स्कूल अशोक कुमार अमर, कुम्भ सेवा समिति के पदाधिकारी रामाशीष सिंह, विकास कुमार, कुणाल कुमार, एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ टीम,फायर ब्रिगेड तथा मेडिकल टीम सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल होकर गंगा महाआरती के साक्षी बनें।

बेगूसराय बीहट से संवाददाता धर्मवीर 

- Sponsored -

- Sponsored -