राजीव खन्ना बनें एनटीपीसी बरौनी के नए परियोजना प्रमुख

एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नयी उपलब्धियों को हासिल करेगी-राजीव खन्ना।

एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नयी उपलब्धियों को हासिल करेगी-राजीव खन्ना।

डीएनबी भारत डेस्क 

एनटीपीसी बरौनी में नए परियोजना प्रमुख के रूप में नवपदस्थापित परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने पदभार संभालते हुए विश्वास व्यक्त किया कि टीम एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नयी उपलब्धियों को हासिल करेगी।वहीं मिली जानकारी अनुसार निवर्तमान परियोजना प्रमुख बरौनी एनटीपीसी रमाकांत पंडा का स्थानांतरण एनटीपीसी फरक्का हो गया है।

Midlle News Content

वहीं नवपदस्थापित परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने 1988 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के पश्चात वर्ष 1988 में ईटी के तौर पर एनटीपीसी में योगदान देकर कार्य शुरु किया।

एनटीपीसी में 3 दशकों से अधिक का अनुभव के रूप में श्री खन्ना ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों जैसे दादरी थर्मल, कॉर्पोरेट इंजीनिरिंग ऑफिस नोएडा, एनटीपीसी खरगोन, तलचर-कनिहा, रायपुर और वल्लूर जैसे कार्यालयों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -