बेगूसराय में राज रानी एक्सप्रेस ट्रेन टैंकर से जा टकराई, बाल बाल बचे टेंडर चालक समेत कर्मी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आज एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त टल गया जब सहरसा से पटना जा रहे राज रानी एक्सप्रेस स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य में लगे एक ट्रैक्टर से टकरा गई । गनीमत रही की ट्रैक्टर चालक सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए । लेकिन डाउन लाइन पर तकरीबन 1 घंटे 15 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा। पूरा मामला बरौनी कटिहार रेलखंड के लखमीनिया स्टेशन की है।

Midlle News Content

मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से पटना जा रही राजरानी एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंची और उसी वक्त लखमीनिया स्टेशन पर स्टेशन कंस्ट्रक्शन के काम में लगे एक ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पटरी से गुजर रही राजरानी एक्सप्रेस से टकरा गई।

हालांकि ट्रेन चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गौरतलब है कि अमृत स्टेशन योजना के तहत बेगूसराय जिले के लखमीनिया स्टेशन में भी जिम्नोद्धार का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और इसी कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -