रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने 58 टिकट दलाल को एक दिन में किया गिरफ्तार

पूर्व मध्य रेल द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत की गई कार्रवाई, रेल सुरक्षा बल का यह अभियान आगे भी रहेगा जारी।

0

पूर्व मध्य रेल द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत की गई कार्रवाई, रेल सुरक्षा बल का यह अभियान आगे भी रहेगा जारी, साथ ही 01 लाख 64 हजार मूल्य का 94 यात्रा टिकट जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख मूल्य का 1650 यात्रा टिकट भी बरामद किया गया। 

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व मध्य रेल द्वारा त्योहार को देखते हुए यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं। रेल सुरक्षा बल द्वारा ‘ऑपरेशन उपलब्ध‘ के तहत टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सख्ती बरतते हुए सभी मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Midlle News Content

उक्त विषय में विभागीय जानकारी देते हुए हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में दिनांक 11 अक्टूबर को रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त टिकट दलालों, आईआरसीटीसी के एजेन्टों व ट्रेवल एजेन्सी के विरूद्व विशेश छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक दिन में टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए 58 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई की गई। गिरफ्तार टिकट दलालों से आगे की अलग-अलग तिथि के लिए बुक किए गए 01 लाख 64 हजार मूल्य का 94 यात्रा टिकट जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख मूल्य का 1650 यात्रा टिकट बरामद हुआ।

विशेष छापेमारी में दानापुर मंडल में 12 मामले दर्ज किए गए जिसमें 12 टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया । इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 11 मामलों में 11 लोग एवं धनबाद मंडल में 07 मामले दर्ज किए गए तथा 07 टिकट दलाल को हिरासत में लिया गया । इसी क्रम में सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल में रेल टिकट दलाली के क्रमशः 14 एवं 11 मामले पकड़ में आए जिसमें सोनपुर मंडल में 14 तथा समस्तीपुर मंडल में 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई की गयी ।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उन्हें यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रेल यात्रियों से अपील है कि रेल यात्रा टिकट बुकिंग खिड़की, अधिकृत वेबसाइट एवं अधिकृत एजेंटो से ही खरीदें तथा टिकट दलालों के झांसे में ना आएं ।

- Sponsored -

- Sponsored -