जिला प्रशासन एवं इंडियन ऑयल बरौनी के सौजन्य से अग्नि पीड़ितों परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
जिला प्रशासन के सहयोग से बरौनी रिफाइनरी के द्वारा सिमरिया धाम स्थित काशी बाबा मंदिर परिसर में अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट बिन्द टोली में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड में सैकड़ों घर जलकर राख हो गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन व स्थानीय संगठनों के द्वारा सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन के सहयोग से बरौनी रिफाइनरी के द्वारा सिमरिया धाम स्थित काशी बाबा मंदिर परिसर में अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी के द्वारा दो सौ जूट के बैंग में दो साड़ी,दो धोती, बर्तन, चूड़ा,सत्तु मिठ्ठा का वितरण डीएम रोशन कुशवाहा, बरौनी रिफाइनरी ईडी आरके झा, ईडी टेक्निकल सत्यप्रकाश,तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, एडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह,बरौनी सीओ सुजीत सुमन, आईओसीएल चीफ मैनेजर नीरज कुमार, डीजीएम एचआर, मुकेश मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर राकेश कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी शरद कुमार, एटक महासचिव प्रहलाद सिंह के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।
डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा बरौनी रिफाइनरी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर वक्त किसी भी आपदा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आम लोगों को मदद करती आ रही है। आगे भी सहयोग जारी रहेगा। पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी सहायता दी जाएगी। बरौनी रिफाइनरी ईडी आरके झा ने कहा बरौनी रिफाइनरी लगातार जिला के किसी भी क्षेत्र में आपदा और विकास कार्य में अपनी महती भूमिका अदा करता रहा है। आगे भी बरौनी रिफाइनरी अग्नि पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ सहयोग देगी।
वहीं तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं बरौनी रिफाइनरी के द्वारा सहयोग हर वक्त जिला वासियों को मिलता रहा है।इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन व इंडियन ऑयल का सहयोग अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए बहुत उपयोगी होगा। मौके पर मुखिया रामाश्रय निषाद, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार,उप मुखिया गोरेलाल महतों, वार्ड सदस्य पंचायत निषाद, आजाद निषाद,अजय कुमार,रौदी कुमार, सीआई मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, राकेश कुमार सिन्हा ,विजय कुमार, गोताखोर अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट से धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट