बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तम कुमार यादव का 10 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय समीप स्थित सुमेधा विवाह भवन के सभागार में बुधवार को बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक व जे.पी, लोहिया और समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तम कुमार यादव का 10 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोह विधानसभा के विधायक भीम यादव नें स्व यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लालू जी उन्हें गांधी जी कहकर संबोधित किया करते थे और आज मैं बछवाड़ा आकर एहसास किया कि लालू जी सही बोला करते थे उन्होंने अपने जीवन में पार्टी व समाज में अपने संघर्ष के बदौलत जो अमिट छाप छोड़ी है वह सदैव याद किया जाएगा।

Midlle News Content

वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित महुआ विधानसभा के विधायक मुकेश रौशन नें कहा कि उन्होंने बछवाड़ा ही नहीं पूरे बेगूसराय जिले के लिए राजद और समाजवाद के लिए एक वटवृक्ष के तरह थे। वे हमेशा गरीबों शोषितों और समाज के निचले पैदान लोगों के सुख-दुख में आजीवन समर्पित रहते थे। मौके पर पहुंचे नव मनोनीत विधान परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ उर्मिला ठाकुर नें कहा कि उत्तम बाबू का विचार और सिद्धांत हमारे बीच आजीवन जिंदा रहेगा। उनके द्वारा किए गए मार्गदर्शन पर चलकर हीं मैं जो भी हुं आपके सामने खड़ी हुं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने कहा कि आज के दौर में एक वार्ड सदस्य भी अपनी क्षमता से अधिक दिखावा करता है मगर उत्तम बाबू जैसी सादगी भरा नेता बहुत कम देखने को मिलता है। जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने उन्हें अपना अभिभावक करार दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बछवाड़ा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन को चिलचिलाते धूप में आने के लिए तमाम राजद के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को बछवाड़ा विधानसभा के जवाब युवा राजद के साथियों को प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव ने आभार प्रकट किए।

मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शेखर राय,डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,राजद नेता उपेंद्र यादव,श्याम प्रसाद दास,अरुण यादव,राममूर्ति चौधरी, अमिया कश्यप,शशी झा,अर्जुन यादव,बलराम निषाद, विष्णुदेव साहनी,भुट्टन शाह,राजद नेत्री फूल कुमारी,मुखिया गीता देवी,प्यारे दास,मो. सद्दाम हुसैन,दिलीप यादव,गौरव दास,जयप्रकाश कुमार,मो. अरशद,सुमन कुमार,दीपक कुमार,कुश,छोटू कुमार,वीरेंद्र राय,मो. सिराज समेत सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -