बेगूसराय में 16 दिन बाद पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र का कुंए से शव  बरामद, शव का पहचान युवक के टी शर्ट व पेंट से की गई,आक्रोशित लोगो ने सड़क किया जाम।

मृतक युवक नप बीहट के पूर्व वार्ड पार्षद बुधनी देवी का पुत्र था। युवक के पिता राजकुमार महतों द्वारा विगत 17 नवंबर को एफसीआई ओपी में पुत्र के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

डीएनबी भारत डेस्क
एफसीआई ओपी अंतर्गत नप बीहट वार्ड संख्या 12 मसनदपुर टोला निवासी राजकुमार महतों का 26 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार का शव शनिवार को मसनदपुर टोला के गाछी स्थित कुएं में युवक का शव मिला।शव की सूचना पाते ही आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुएं से शव को बाहर निकाला गया।शव बुरी तरह से सड़ गया था और दुर्गंध मार रहा था।

परिजनों ने शव की पहचान युवक राहुल कुमार के टी शर्ट व पेंट से किया गया।उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर हाजीपुर पोखर के पास जीरोमाइल बरौनी पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।जाम की सूचना पाते ही तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ,बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बरौनी इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एफसीआई ओपी प्रभारी अमित कुमार कांत, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह,जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, गढहारा ओपी प्रभारी सुमंत कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिन्टु कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।

उसके बाद एफसीआई ओपी प्रभारी अमित कुमार कांत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि राजीव कुमार विगत 9 नवंबर से अपने घर से गया और वह वापस नहीं आया।उसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कही भी कुछ पता नहीं चला।तब जाकर युवक के पिता राजकुमार महतों द्वारा विगत 17 नवंबर को एफसीआई ओपी में पुत्र के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

जिसके बाद एफसीआई ओपी प्रभारी ने युवक के मोबाइल काॅल डिटेल्स को लेकर छानबीन किया गया लेकिन पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल पाया। परिजनों द्वारा ही शव को ढूंढ निकाला। कुएं के पास युवक का चप्पल मिला।उसके बाद शव को कुएं से बरामद किया गया। सूत्रों की मानें तो युवक पहले भी अक्सर दो तीन दिन तक घर नहीं आता था।

मृतक युवक नप बीहट के पूर्व वार्ड पार्षद बुधनी देवी का पुत्र था। मृतक दो भाई में बड़ा भाई था। उसको चार बच्चे है।शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि हत्या की वजह क्या है और किसने किया यह पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस हत्या में शामिल अपराधी की तलाश में जुट गई है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -