नालंदा: पूर्व मुखिया पप्पू सिंह के पुत्र की हत्याकांड का पुलिस ने बारह घंटे में किया खुलासा,घटना में प्रयुक्त चाकू,मोटरसाइकिल दो देशी कट्टा सत्रह कारतूस किया बरामद

 

रामजी चक बहियार गांव से चाचा भी हुआ गिरफ्तार, भतीजा अभी भी फरार।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार थाना क्षेत्र के हवेली खंधा में शनिवार की शाम गोली और चाकू मारकर हुए पूर्व मुखिया पुत्र विशाल सिंह के हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं।पुलिस ने महज बारह घंटे में ही हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने रामजी चक बहियार गांव से मुख्य आरोपी को भारी मात्रा में कारतूस और हथियार हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपी गुड्डू सिंह मृतक का अपना चाचा है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि घटना के बाद आरोपी के रामजी चक गांव के खेत में छुपे होने की सूचना मिली । इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इसकी तलाशी लेने पर इसके पास से दो पिस्टल ,17 कारतूस, हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक बाइक को बरामद किया गया। आरोपी सरसों के खेत में छिपा हुआ था । हत्या का कारण पूर्व के पारिवारिक विवाद में बदला लेने के मकसद से की गई थी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -