नालंदा में छापेमारी में गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

0

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के सिलाव थाना इलाके के मलिकपुर गांव में शराब माफियाओं ने छापेमारी में गई उत्पाद विभाग की टीम पर पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी में उत्पाद विभाग टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। उत्पाद विभाग की टीम जान बचाकर गांव से भागी। हालांकि इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं के वाहन को भी खदेड़ा लेकिन ग्रामीणों और माफियाओं ने उत्पाद विभाग की वाहन पर पथराव कर दिया।

Midlle News Content

आपको बता दें कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर गांव में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है। इसी सूचना पर गांव में छापेमारी करने उत्पाद विभाग की टीम पहुंची थी। शराब माफियाओं को जैसे ही पता चला कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गांव आई है उसी दौरान पीछे से उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला बोल दिया। हमले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मगर शराब माफिया मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।

वहीं उत्पाद विभाग की क्षतिग्रस्त गाड़ी को उत्पाद विभाग थाना लाया गया। बताते चलें कि जिले में अलग अलग थाना इलाके में शराब माफियाओं के द्वारा उत्पाद की टीम पर हमला की जाती रही है।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -