पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ग्रीन संडे अभियान के तत्वावधान में बुद्धिजीवियों की बैठक

 

डीएनबी भारत डेस्क

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को ग्रीन संडे अभियान के तत्वावधान में तेघड़ा में तारकेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग शामिल हुये। बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिये ग्रीन संडे अभियान के तहत नीम कॉरिडोर के निर्माण की शुरूआत करने की लोगों ने सराहना की तथा इसके विस्तारीकरण में सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया।

Midlle News Content

लोगों ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं शुद्धता के लिये नीम कॉरिडोर का निर्माण सर्वोत्तम उपाय है। लोगों ने अधिक से अधिक नीम, बरगद और पीपल के पौधे लगाने पर बल दिया और इसके लिये लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में आगामी अगस्त माह में तेघड़ा में कार्यक्रम आयोजित कर एक सौ एक लोगों को नीम का पौधा वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरोज कुमार पासवान,पवन ठाकुर,डॉ0 मो0 शाहिद अकबरी, अशोक कुमार, रणजीत कुँवर, डॉ0 उग्रनारायण पंडित, प्रमोद कुमार, विभूति भूषण राय, रंधीर मिश्रा आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -